मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व एसीपी राज कुमार सिहं ने प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दूबे की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।
थाना समाधान दिवस में एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य से चिकित्साधिकारी डा०राकेश ने लिखित शिकायत करते हुये राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मोहनलालगंज के भवन निर्माण हेतु
मऊ ग्राम की गांटा स०- 1363 भूमि आयुष विभाग को दी गयी थी,उक्त भूमि पर झंडा लगाकर व गुमटिया रखकर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है।एसडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये इंस्पेक्टर को पुलिस व राजस्व की सयुक्त टीम को मौके पर भेजकर अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दियें।दूसरी शिकायत संजय साहू निवासी गौरा ने लिखित शिकायत करते हुये विपक्षी कुसुम गुप्ता द्वारा कब्जा किया गया सार्वजनिक रास्ता खुलवाने की मांग की।तीसरी शिकायत बुजुर्ग महिला मधु निवासी गौरा ने करते हुये बहू गुड्डी को उधार दिये गये पैसे मंगाने पर मारपीट करने का आरोप लगाये हुये कार्यवाही की मांग की।चौथी शिकायत राम औतार निवासी कीर्तिखेड़ा मजरा कनकहा ने करते हुये विपक्षी शिवराम पर कृषि योग्य भूमि कब्जा करने का आरोप लगाते हुये कार्यवाही की मांग की।पांचवी शिकायत रिटायर्ड सूबेदार अखिलेश कुमार ने करते हुये गोपालखेड़ा नहर पुल का निर्माण करने वाली संस्था की लापरवाही के चलते गिरकर गम्भीर रूप से चोटिल होने का आरोप लगाते हुये क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग की।एसडीएम व एसीपी ने सभी शिकायतो को गम्भीरता से लेते निस्तारण के निर्देश दियें।इस मौके पर अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार गौतम,नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा, एसएसआई बेचू सिहं यादव समेत सभी उपनिरीक्षक व राजस्वकर्मी मौजूद रहें।
