आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना कोतवाली क्षेत्र में संचालित बैंक लोन वसूली करने वाली कंपनी के खिलाफ अवैध वसूली व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आशियाना प्रभारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के सेक्टर एच अन्नपूर्णा प्लाजा में अवध रिस्क मैनेजमेंट के नाम एक कम्पनी संचालित है जो लोन पर ली गई वाहनों की वसूली का काम करती है। वृन्दावन योजना निवासी मनीष सिंह पुत्र स्व0 सुखलाल सिंह कम्पनी पर आरोप लगाया है कि बुधवार दोपहर 3.00 बजे मेरे मित्र की मोटर साईकिल मेरा बेटा यथार्थ सिंह पेट्रोल पम्प पकरी के पुल पर पेट्रोल भरवा रहा था इसी दौरान दो मोटर साइकिल से चार लोग आये और मोटर साइकिल की चाबी निकाल ली और मेरे बेटे को जबरन अपनी गाड़ी पर पकड़ कर बैठा लिया और मेरे बेटे व मोटर साईकिल को अपने आफिस उठा लाये वही से मेरे बेटे के फोन से मुझे फोन कर दस हजार रूपये की मांग करते हुए ऑफिस ले कर आने को कहा जिसपर जब वह वहां पहुंचे तो उनसे 42 हजार रूपये कि मांग की गई और कहा गया कि तभी आप अपने बेटे और मोटरसाइकिल ले जा पाओगे इस पर विवाद हो गया और ये लोग करीब तीन दर्जन की संख्या में एकजुट हो मेरे संग मारपीट करने लगे किसी तरह इनके चंगुल से मुक्त हो पीड़ित ने कंपनी संचालक व कर्मचारियों के खिलाफ स्थानीय थाने में अवैध वसूली व मारपीट,गाली गलौज व धमकी की धाराओं में लिखित शिकायत की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।