पीजीआई का गुडवर्क
मुखबिर की सूचना के आधार पर पीजीआई पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो वाहन चोरो को चोरी की स्कूटी के साथ किया गिरफ्तार।
लखनऊ मंगलवार को पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना के समीप कल्ली पश्चिम पुलीस लाइन की तरफ से आर हे दो वाहन चोरो को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से दो स्कूटी व एक मोटरसाइकिल मौके पर बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक पीजीआई धर्मपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर दो वाहन चोरो को चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ करने पर अपना-अपना नाम 1- देवन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री मंगला सिंह निवासी फ्लैट नं0 – 206 ब्लाक ए इन्द्रप्रस्थ अपार्टमेन्ट कालिन्दी पार्क थाना पीजीआई लखनऊ, 2- जीत गुप्ता पुत्र श्री शंकर गुप्ता निवासी शिल्पग्राम हाइवे के पास थाना सुशान्त गोल्फ सिटी लखनऊ बताया जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताया
जो स्कूटी यूपी-35 एक्स-8848 दिनांक 24-12-2021 को आलगमबाग बस अड्डा के पास से चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध में थाना कार्यालय से आलगमबाग थाने से सम्पर्क कर पता किया गया तो मु0अ0सं0-325/21 धारा-379 भादवि पंजीकृत है।संदीग्धों ने बताया कि हम लोग स्मैक पिते है और घर वाले स्मैक का पैसा नहीं दे रहे है इसीलिये शहर में मोटरसाइकिल चोरी करके अपना खर्चा चला सके दो गाड़ी और कल्ली पुलिस लाइन के सामने बबूल के जंगल मे हमने गाड़िया छिपायी हैं इस पर बरामदगी की बाउम्मीद में पहुची पुलीस तो एक स्कूटी यूपी 32 के जेड-2293 व एक मो0सा0 नं0 यूपी-32 एचपी-6416 बरामद हुई जो दो हप्ते पहले चारबाग से चोरी की थी।
फिलहाल पकड़े गए शातिरों को न्यायिक हिरासत में लेकर कारवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।