मोहनलालगंज।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सुरियामऊ गांव निवासी श्यामू सिहं(25वर्ष)बुद्ववार की सुबह अपनी पत्नी नेहा के साथ बजाज पल्सर बाइक से अपनी ससुराल मोहनलालगंज के मऊ गांव आये थे,जहां पत्नी को छोड़ने के बाद करीब 11:00बजे ड्यूटी पर लखनऊ जा रहे थे,बाइक से श्यामू जैसे ही मोहनलालगंज के राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास पहुंचे ही थे की तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद बाइक सहित छिटककर दूर जा गिरे ओर गम्भीर रूप से घायल हो गयें।वही दुर्घटना के बाद चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला।राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ ही घायल श्यामू को इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां मौजूद डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक की हालत गम्भीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया।मौके पर पहुंचे परिजन एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये ट्रामा सेंटर लेकर गये।जहां भर्ती कर इलाज जारी है।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया दुर्घटना में युवक के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना मिली है,परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।