राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में विवाहिता के साथ में बलात्कार का मामला सामने आया है जहां युवक ने महिला को राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों तक बलात्कार किया वही विरोध करने पर परिजनों संग मिलकर मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी पीड़िता ने कोतवाली जाकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय की फटकार के बाद आनन फानन मोहन लालगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।थाना क्षेत्र में अस्थाई रहने वाली पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका पति मोहनलाल गंज में रिक्शा चलाता है जहां पर आरोपीत काशी नरेश सिंह पुत्र कृष्ण पाल सिंह व रणजीत पुत्र काशी नरेश सिंह निवासी बाबू का पुरवा सेवई हमगढ़ थाना मुंशीगंज जिला अमेठी अक्सर उसके पति से मिलने आया जाया करते थे,जहां पर काशी नरेश सिंह ने पीड़िता से कहा कि वह उसका राशन कार्ड यहां बनवा देगा जिससे उसको फ्री में राशन मिलने लगेगा महिला आरोपी के झांसे में आ गई जिसके बाद राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर आरोपी ने महिला के साथ कई महीनों तक बलात्कार किया व रासन कार्ड भी नही बनवाया जब पीड़िता ने इसकी जानकारी आरोपी के पुत्र रणजीत व दामाद गुरु बक्श को दी थी दोनों उग्र हो गए व उसके घर आकर किराये के मकान में भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे विरोध करने पर दोनों महिला को उसके पति को मारने लगे बीज बचाओ कराने एक महिला को भी मारा पीटा उसके साड़ी फाड़ दी चीख-पुकार सुनकर लोगों को आता देख दबंग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाने पर दी लेकिन कोई सुनवाई ना होता देख पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया न्यायालय की फटकार के बाद आनन-फानन कोतवाली पुलिस ने काशी नरेश सिंह रणजीत सिंह व गुरुबक्स पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।



