मोहनलालगंज।बेसिक शिक्षको के अधिकारो व कल्याण के लिए गठित बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक सहकारी समिति के पदाधिकारियो का रविवार को चुनाव हुआ जिसमे सर्वसम्माति से सभापति व उपसभापति निर्विरोध चुने गे।शिक्षक प्रदीप द्विवेदी ने बताया कि रविवार को जिला स्तर के हुए चुनाव मे रमाशंकर शुक्ला सभापति जबकि संजय कुमार को उपसभापति निर्विरोध चुना
