मोहनलालगंज।मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर स्थित बहादुरखेड़ा गांव के पास रविवार की दोपहर बनी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार गिट्री लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया।ग्रामीणो की सूचना के बाद इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक में फंसे घायल चालक रविकान्त मिश्रा निवासी विमानपुरी थाना चकेरी, कानपुर नगर व खलासी पकंज निवासी पतौरा,कानपुर नगर को बाहर निकलवाकर एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये सीएचसी भेजा,जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।वही बीच सड़क ट्रक पलटने से गिट्टी फैल गयी,जिसके बाद वाहनो का आवागमन बाधित हो गया,इस दौरान उक्त मार्ग के दोनो तरफ जाम लग गया।पुलिस ने आनन फानन दो क्रेने मगंवाकर ट्रक को सड़क से हटवाने के साथ ही सड़क पर फैली गिट्टी को जेसीबी मशीन की मदद से हटवाया तब जाकर करीब दो घंटे बाद उक्त मार्ग पर वाहनो का आवगमन चालू हो सका।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया चालक को झपकी आने से गिट्टी लदा ट्रक बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया गया,ट्रक को क्रेन की मदद से हटवाकर आवगमन शुरू कर दिया गया था,चालक व खलासी को मामूली चोटे आयी थी।