रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- आप लोगों को बताते चलें की पिछले तीन माह पूर्ब असम्बली चुनाव में अन्ना मवेसियों का एक बड़ा मुद्दा था जिसकों लेकर किसानों ने अपनी परेसानी बताई थी विपक्ष ने भी अन्ना मवेसियों को लेकर हर मंच से सरकार पर निसाना साधा था इतना ही नही बिधान सभा क्षेत्र पुरवा की ग्राम सभा कांथा में आयोजित प्रधान मन्त्री की जनसभा में खुद प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी ने अन्ना मवेसियों पर दुख ब्यक्त किया था और जल्द ही समाधान की बात कही थी वही आपको याद दिलादें की सूबे की पिछली योगी सरकार द्वारा नगर पंचायत पुरवा में करोड़ों रुपया लागत से एक कान्हा गौसा ला का र्निमाण कराया गया था जिसमें यह भी र्चचा है कि बड़े पैमाने पर लूट घसोट हुई है जिसका परिणाम चार र्वषों बाद भी अभी तक कान्हा गौसाला अपूर्ण है एक भी गौवसं उसमें नही है नगर पंचायत में पहले भी हजारों की संख्या में अन्ना मवेसी थे और आज भी उनकी सुधि लेने वाला कोई नही है इतना ही नही यह भी दिन देखने को मिले कि दौरान चुनाव चाहे वह नगर पंचायत के सफाई कर्मी हो या ग्राम सभा के उनकी बाकायदा डियुटी लगती थी कि रोड पर लाठी लेकर खड़े रहो कोई भी अन्ना मवेसी रोड पर न आने पाय वर्ना तुम्हारी खैर नही कही कही दौरान चुनाव अन्ना मवेसियों की बड़ी खातिरदारी भी हुई और चुनाव सम्पन्न होते ही फिर मामला ज्यों का तियुं हां एक नई चीज सामने जरुर आई है कि आज नगर प्रसासन तहसील प्रसासन बलाक प्रसासन उन्हीं मजबूर किसानों के सामने हाथ फैलाय भूषा दान करने की आर्जू मिन्नते कर रहें है उसी कड़ी का हिस्सा है की स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र दरेहटा स्थित अस्थाई गौशाला में एसडीएम की उपस्थिति में भूषा दान दिया गया। इस दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी समेत ग्रामीण उपस्थित थे।
प्राप्त विवरण के अनुसार शुक्रवार को स्थानीय विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दरेहटा स्थित अस्थाई गौशाला में एसडीएम अजीत जायसवाल की उपस्थिति में लगभग 31कुंतल 20 किलोग्राम भूषा दान दिया गया। एसडीएम के गांव प्रथम आगमन पर ग्राम प्रधान अवधेश चौरसिया ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत व सम्मान किया। शासन के निर्देशानुसार अस्थाई गौशालाओं के लिए भूषा दान देकर बेजुबानों के भोजन पानी की व्यवस्था की जा रही है। अब ऐसा लगरहा है की अन्ना मवेसी सड़क पर या किसानों की फसले चट नही करेगें क्या नगर प्रसासन भी कान्हा गौसाला जो करोड़ों रुपया लागत से बनाया गया चार वर्ष पूरे हो जाने के बाद आखिर क्यों अपूर्ण है क्या इस की जांच होगी और अधूरा कार्य पूर्ण होगा वही ग्राम सभा दरेहठा में भूषा दान कार्य कृम के दौरान खण्ड विकास अधिकारी डॉ संतोष श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश कुशवाहा, मोहित चौरसिया समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।