मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र गनियार गांव में स्थित शाही फार्म हाउस मे शुक्रवार की देर शाम मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को सूचना दी।परिजनो के मौके पर आने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के शिवगढ थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी रंजीत द्विवेदी(27वर्ष) मोहनलालगंज के गनियार में स्थित शाही फार्म हाउस पर मजदूरी करता था,शुक्रवार की रात फार्म हाउस के दूसरे तल पर बने सर्वेंट क्वाटर में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर परिजनो को सूचना दी।परिजनो के मौके पर आने के बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया मजदूर के आत्महत्या करने के कारणो का पता नही चल सका है,जांच की जा रही हैं।
