मोहनलालगंज।निगोहां थाने के सामने हाइवे पर शुक्रवार को तेज रफ्तार कार ने साइकिल में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद साइकिल समेत महिला छिटककर दूर जा गिरी ओर गम्भीर रूप से घायल हो गयी।दुर्घटना के बाद कार समेत चालक मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
निगोहां के भद्दी शिर्ष गांव निवासी विधवा महिला नीशु (25वर्ष) शुक्रवार को साइकिल से जरूरी काम से निगोहां बाजार जा रही थी, थाने के सामने पहुंचते ही लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही तेज रफ्तार कार ने पीछे से उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी,जिसके बाद साइकिल समेत छिटककर महिला नीशु दूर जा गिरी ओर गम्भीर रूप से घायल हो गयी.दुर्घटना के बाद कार समेत चालक मौके से भाग निकला।मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनो को सूचना देने के साथ ही घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।जहां उसका इलाज चल रहा हैं।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया दुर्घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज से कार की तलाश की जा रही है।
