खबर दृष्टिकोण संवाददाता जाकिर खाँन
बुलंदशहर थाना ककोड़ पुलिस ने सत्यपाल हत्त्या कांड का खुलासा करते हुए, हत्त्या करने वाले दो बेटो को गिरफ्तार किया है, वही बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सत्यवीर पुत्र हर प्रसाद निवासी ग्राम धनोरा थाना ककोड़ जनपद बुलंदशहर का शव गांव में मंदिर के पास बम्बे के किनारे खाली प्लॉट में दो अप्रैल मिला था, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच मै जुट गई और आज दिनाक 10 अप्रैल को घटना मे शामिल मृतक के दोनो बेटो इंद्रजीत उर्फ बिट्टू वह जैकी को गिरफ्तार किया है, वही पुलिस ने उनकी निशांदेही पर आलाकत्ल दुपट्टा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है, वही बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने यह भी बताया हत्त्या का कारण ये था की मृतक शराब पीने व हुआ सट्टा खेलने का आदी था मृतक के नाम पर 38 बीघा जमीन थी मृतक के दोनों बेटो को यह लगता था कि उनके पिता सत्यवीर अपनी जमीन भेज देगा इस कारण मृतक के दोनों बेटो ने अपने पिता सत्यवीर को मारने की योजना बनाई और दिनांक 01-04-2025 की रात्रि मै जब सत्यवीर शराब पीकर घर आया तो योजना अनुसार मृतक के बड़े पुत्र इंद्रजीत ने खाने में नींद की गोली मिला दी तथा जब सत्यवीर सो गया तो मृतक के दोनों पुत्र इंद्रजीत व जैकी ने दुपट्टे से उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और शव को मोटरसाइकिल पर ले जाकर गांव में मंदिर के पास बम्बे के किनारे खाली प्लॉट में डाल दिया पुलिस ने पिता के कातिल दोनों बेटों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया



