Breaking News

वन विभाग की लापरवाही से जाल छुड़ाकर भागा तेंदुआ

लखनऊ, । लखनऊ के गुडंबा इलाके में शनिवार तड़के पहुंचा तेंदुआ वन विभाग की लापरवाही से जाल में आने के बावजूद भाग निकला। तेंदुए ने रविवार को गुडंबा थाना क्षेत्र के ही कल्याणपुर स्थित कन्हैया नगर में तीन सिपाही, एक मीडियाकर्मी समेत कई अन्य लोगों को लहूलुहान कर गया। इस दौरान वह कुत्ते के भौंकने पर दीवार फांदकर घर में घुस गया और कुत्ते का गला पकड़कर उसे गेट के बाहर लेकर भागा। इससे कुत्ता भी लहूलुहान हो गया। तेंदुआ शनिवार से ही अलग-अलग रिहाइशी इलाकों में घूम-घूमकर हमला कर रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम उसे पकड़ नहीं पा रही है। तेंदुआ के फरार हो जाने से इलाके के लोग दहशत में आ गए हैं। पुलिस और फॉरेस्ट टीम पस्त नजर आ रही है।वन विभाग की टीम को चकमा देकर निकला तेंदुआ कल्याणपुर के जिस भूखंड में तेंदुआ था, वहां से भाग गया। रात 3:00 बजे वह कुछ देर के लिए दिखा। इसके बाद उसकी लोकेशन नहीं मिल रही है। कल्याणपुर से कुकरेल जंगल की दूरी 400 मीटर है। माना जा रहा है तेंदुआ कुकरेल जंगल में चला गया है। डीएफओ डॉ रवि कुमार सिंह ने बताया जिस जगह पर शनिवार रात तेंदुआ था, अब वहां पर नहीं है। भूखंड को देखा गया है, लेकिन उसकी कोई लोकेशन नहीं मिल रही है। कुकरेल जंगल में अब टीम लगाई गई है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

error: Content is protected !!