Breaking News

रायबरेली में प्रेमी संग म‍िलकर मां ने की मासूम की हत्‍या

 

रायबरेली,। विवाहिता से प्रेम संबंधों को छिपाने के लिए प्रेमी ने उसकी बेटी की हत्या कर दी। वारदात में महिला ने भी अपने प्रेमी का साथ दिया। पुलिस ने मासूम का शव बरामद कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। डलमऊ के बलभद्रपुर गांव निवासी संतोष कुमार मुंबई में नौकरी करता है। गांव में उसकी पत्नी रेनू, पांच वर्षीय पुत्री आरुषि और पिता छिट्टन रहते थे। कुछ दिन पहले ही रेनू बेटी के साथ अपने मायके सुरसना गांव चली आई थी। 31 मार्च को ससुराल जाने की बात कहकर वह घर से निकली, लेकिन बलभद्रपुर न जाकर बिबियापुर में अपने प्रेमी सचिन के घर रुक गई। एक अप्रैल को भी दोनों वहीं रुके। इसी बीच आरुषि ने ये कह दिया कि मां आप दूसरे के घर पर रुकी हो, ये बात मैं बाबा से बता दूंगी।सचिन को ये बात अखर गई। उसे लगा कि बच्ची की वजह से उसका प्रेम प्रसंग जगजाहिर हो जाएगा। दो अप्रैल को वह रेनू और आरुषि को उनके घर छोड़ने के लिए बाइक से निकला। आरोप है कि बलभद्रपुर के पास सचिन ने आरुषि की गला दबाकर हत्या कर दी और शव कुएं में फेंक दिया। वारदात को अंजाम देते वक्त रेनू भी उसके साथ थी। बाद में दोनों वापस बिबियापुर लौट आए। रेनू के घर न आने पर छिट्टन को चिंता हुई और पांच अप्रैल को वह बहू और नातिन को खोजते हुए सचिन के घर पहुंच गए। तब भी दोनों ने कुछ नहीं बताया। छह अप्रैल को जब कुएं में आरुषि की बॉडी मिली तो हाहाकार मच गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।मासूम बच्ची की हत्या के बाद सचिन को ग्लानि महसूस हुई। उसने तीन अप्रैल को जहरीला पदार्थ खा लिया, हालांकि इलाज के दौरान उसकी जान बच गई। बावजूद इसके, सचिन और रेनू आरुषि के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे, डेड बॉडी मिलने के बाद उन्होंने अपना मुंह खोला।’मासूम की हत्या के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रेम प्रसंग में वारदात की बात सामने आई है। श्लोक कुमार, पुलिस अधीक्षक

About khabar123

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!