Breaking News

हरदोई में मतदाताओं को बांटी जा रही थी मछली,

 

पुल‍िस ने प्रधान प्रत्याशी पर दर्ज की FIR

हरदोई, उत्‍तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के ल‍िए प्रत्‍याशी लगातार जोड़-तोड़ में लगे हैं। आमतौर से शराब, मुर्गा आदि की दावत से लेकर उपहार तक उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाते हैं। हरदोई में मतदाताओं को रिझाने के लिएटडिय़ावां थाना क्षेत्र में प्रधान पद का प्रत्याशी मछली बांट रहा था। पुलिस पहुंची तो वह लोग मौके से भाग गए। पुलिस ने वैन समेत पांच क्वि‍ंटल मछलियां बरामद की हैं। प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर जि‍ंदा मछलियों को नदी में छुड़वा दिया गया। वहीं इससे पहले अमरोहा में प्रधान पद प्रत्याशी ने वोटरों को रिश्वत में रसगुल्ले ही बंटवाने की योजना बना ली। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। न केवल प्रधान पद के प्रत्याशी के साले को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि करीब एक क्विंटल रसगुल्ले जब्त कर लिए। चूंकि एक दो दिन में ही नष्ट होने वाले रसगुल्लों को मालखाने में जमा नहीं करवाया जा सकता था, इसलिए उन्हें नष्ट करवा दिया।हरदोई में थाना प्रभारी राय सि‍ंह ने बताया कि ग्राम रमदान कई में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी नीरज द्वारा मछली बांटे जाने की सूचना मिली। फोर्स पहुंची तो प्रत्याशी नीरज और कार चालक प्रहलाद मौके से फरार हो गया। वैन में पांच क्वि‍ंटल मछलियां थीं, जोकि लोगों को बांटकर वोट मांगे जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्याशी और चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गई है। वैन पुलिस के कब्जे में है। काफी मछलियां मर गई थी, उनका तस्करा डालकर निस्तारण कराया गया जो जि‍ंदा थी उन्हें पुलिस ने नदी में छुड़वा दिया।

About khabar123

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!