औरैया,। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारियों के साथ ही शांति व्यवस्था को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। अछल्दा थाना क्षेत्र सोमवार रात गश्त पर थी। सूचना पर पुलिस ने सूनसान पड़ी कांशीराम कॉलोनी पसैया रोड पर स्वाट टीम के अवैध तमंचा फैक्ट्री में दबिश दी। घेराबंदी करते हुए पुलिस को तीन लोग को अवैध तमंचा बनाते दबोच लिया। एसपी ने बताया कि सोमवार रात एक घर में अवैध तमंचा बनाए जाने की सूचना मिली थी, पुलिस ने छापा मारा तो वहां से तीन आरोपित दबोचे गए।एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। स्वाट टीम प्रभारी सतेंद्र सिंह को सूचना मिली कि अछल्दा के सूनसान इलाके में बनी कांशीराम कॉलोनी पसैया में अवैध तरीके से तमंचा फैक्ट्री संचालित की जा रही है। सूचना पर वह थानाध्यक्ष तारिक खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने घेराबंदी करते हुए चरण सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी रेडा थाना सहायल, विमल कुमार पुत्र वासदेव निवासी मुबारकपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात और संदीप कुमार पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी नौवन पुर्वा थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित चरण सिंह के पास से तीन देशी पिस्टल, एक कारतूस, अधबने असलहे बनाने के पुर्जे बरामद हुए हैं। विमल के पास से तीन देशी पिस्टल, एक कारतूस, संदीप के पास से एक देशी तमंचा बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपित गैर प्रांत से असलहों की तस्करी कर जनपद व आसपास के जनपदों में अस्थाई तौर चोरी छिपे कारखाना लगाकर अवैध तमंचे का निर्माण करते थे।
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …