खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में चोरों ने देर रात एक घर के बाहर खड़ी अपाचे मोटरसाइकिल देख स्कूटी सवार चोर अपनी स्कूटी छोड़ दिए और बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए | सुबह सबेरे अपनी बाइक देख वाहन स्वामी काफी खोजबीन के बाद स्थानीय पुलिस से शिकायत की है | आशियाना पुलिस चार दिन जाँच के बाद चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा निवासी अरूण पुत्र स्व गुरूप्रसाद के अनुसार उन्होंने बीते 28 अप्रैल की रात्रि अपनी अपाचे बाइक घर के सामने खड़ी किये थे। जिसे अर्धरात्रि 2.00 बजे से 5.00 बजे के मध्य चोरी कर लिया गया और वहीं एक स्कूटी खड़ी मिला | अपनी बाइक गायब देख वाहन स्वामी काफी तलाश किया लेकिन उनकी बाइक नहीं मिली और न ही उनके घर के बाहर खड़ी स्कूटी मालिक का पता चला जिसपर पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को सूचना देते हुए स्थानीय आशियाना थाने पर शिकायत की है | वाहन स्वामी की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने स्कूटी को अपने कब्जे में लेते हुए चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |