थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र का है मामला, कोतवाल ने कहा दर्ज होगा मुकदमा
गोण्डा । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूदौलिया में सोमवार को दबंगो द्वारा ग्राम प्रधान की निर्मम पिटाई करने से प्रधान के बेहोश होने की घटना सामने आई है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने इसके संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है।घटना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रूदौलिया से जुड़ी है। यहां के ग्राम प्रधान जीवनलाल मौर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि ग्राम रूदौलिया खास की सड़क गड्ढे में तब्दील थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। ग्रामवासियों की सुविधा के लिये ग्राम पंचायत द्वारा बीते अप्रैल माह में सड़क पर अद्धा ईंट व राबिस डलवाकर आवागमन सुगम कराया गया था। जिसे गांव के ही कुछ लोग खोदकर गड्ढे में डाल दिए। जिसकी शिकायत सम्पूर्ण समाधान दिवस में की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। शिकायत करने की सूचना पाकर दबंग लोग प्रधान को मारने की योजना बनाने लगे। सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी सौम्या चौधरी व पंचायक सहायक रिया देवी प्रधान के घर पहुंची और प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों की जांच करवाने को कहने लगी। ग्राम प्रधान होने की वजह से वह पिता-पुत्र साथ में चल पड़े। अभी वह सुनील के दरवाजे के पास पहुंचे ही थे कि लाठी से लैस होकर दबंग पहुंच गये और कार्य में बाधा उत्पन्न करके गाली व जान से मार डालने की धमकी देते हुये पिता पुत्र के ऊपर हमलावर हो गए। मामले में आरोप है कि प्रधान चोटिल होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गये। वहीं उनका पुत्र शिवपाल भी चोटिल हो गया। पीड़ित ग्राम प्रधान ने अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करने की मांग की है। इस संबंध में अतिरिक्त कोतवाल वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ।