लखनऊ, । सरोजनीनगर पुलिस ने बिजनौर से सोमवार देर रात लुटेरे आटो चालक समेत गिरोह के सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश रेलवे और बस स्टेशनों के आस पास से सवारियां बिठाकर सूनसान इलाके में ले जाकर उनसे लूटपाट करते थे। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक आटो, तमंचे, चाकू और रुपये बरामद किए गए हैं। यह जानकारी मंगलवार को डीसीपी मध्य सोमेन वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में धर्मेश यादव निवासी फतेहगंज मोहान रोड, रोहित प्रसाद निवासी आजादनगर और उसके साथी गुफरान उर्फ मामू, इमरान अंसारी, रौनक गुप्ता, वीरेंद्र कुमार उर्फ राजा और जितेंद्र गुप्ता उर्फ राहुल है।एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरोह के लोग बहुत ही शातिर हैं। यह लोग चारबाग रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, आलमबाग और मानकनगर के बाहर आटो लगाते थे। इसके बाद सवारियों को बैठाकर चल देते हैं। यात्रियों को जिस रास्ते पर जाना होता था। कुछ दूर चलने के बाद यह लोग दूसरे मार्ग पर चल देते थे। यात्री जब विरोध करते तो उनसे कहते कि मार्ग खराब है अथवा जाम लगा है। फिर सूनसान इलाके में जाकर उनसे लूटपाट करते और भाग जाते। उन्होंने बताया कि एसीपी कृष्णानगर स्वतंत्र कुमार सिंह के निर्देशन में इंस्पेक्टर सरोजनीनगर महेंद्र कुमार सिंह उनकी टीम और क्राइम ब्रांच ने बदमाशों को पकड़ा है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …