सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | बंथरा थाना क्षेत्र से करीब डेढ़ माह पहले फरार हुए ट्रक में ठूंसकर गोवंशीय पशुओं को ले जा रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बंथरा थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि बीती 15 मार्च को मुखबिर की सूचना पर इलाके के कटी बगिया से हरौनी जाने वाली रोड पर नगवा नाला पुल के पास एक खड़ा ट्रक यूपी 41एटी 5878 पकड़ा गया था। जिसमें 29 गोवंशीय पशु ठूंसकर वध के लिए ले जाए जा रहे थे। लेकिन उस दौरान ट्रक का चालक आदि फरार हो गये थे। इस मामले में पशु क्रूरता निवारण के तहत ट्रक नंबर के आधार पर उसके मालिक और चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। तब से ट्रक मालिक और उसका चालक लगातार फरार चल रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी कि इसी के तहत बीती रात बाराबंकी जिले के बदोसराय थानान्तर्गत मरकामऊ निवासी बब्बू और यहीं के रामनगर थानान्तर्गत सुल्तानपुर निवासी मुस्तफा और खजनू को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है।