खबर दृष्टिकोण
सुदीप मिश्रा
मिश्रित/ सीतापुर । जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है । वहीं शारदा प्रखंड नहर सिंचाई विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारी खुले आम भ्रष्टाचार को अंजाम देकर योगी सरकार को मुंह चिढ़ा रहे हैं । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित को आने वाली शारदा प्रखंड उरदौली ब्रांच की बड़ी नहर पर घनवासपारा और गंगापुर के मध्य नहर खुदान की मिट्टी पटरी पर डाली गई थी । परन्तु सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस मिट्टी की बिना नीलामी आदि प्रक्रिया पूरी किए बगैर ही खनन माफियाओं से सांठ गांठ करके खुले आम मिट्टी का उठान करा रहे हैं । सूत्रों की माने तो नहर चौराहा के पास बाग में स्थित नहर कोठी पर बीते दिनों दो हरे-भरे वृक्षों को भी बिना नीलामी के ठेकेदारों के हाथ बेंच कर साफ करा दिया । वृक्षों से प्राप्त धन राशि को आपस में बंदर बांट करके गमन कर लिया । इस लिए यहां के स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन और प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए मिश्रित क्षेत्र में तैनात सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य शैली की जांच कराकर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है ।
