ख़बर दृष्टि कोण बाराबंकी= थाना नगर कोतवाली, थाना जहांगीराबाद व स्वाट सर्विलांस संयुक्त पुलिस टीमों के द्वारा अयोध्या लखनऊ संपर्क मार्ग किसान पथ के पास से 5 शातिर लुटेरों को किया गया गिरफतार। 1. सुमित वर्मा पुत्र चंद्रेश थाना बी बी डी जनपद लखनऊ।2. अभिषेक ठाकुर पुत्र रिंकू सिंह थाना पीजीआई जनपद लखनऊ।3. नितिन यादव पुत्र बबलू यादव थाना बीबीडी लखनऊ।4. हिमाचल चौहान पुत्र राजेश थाना घोसी जनपद मऊ, 5. सुदेश यादव पुत्र संतोष यादव थाना बीबीडी जनपद लखनऊ।
मीडिया से खास बातचीत को दौरान अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र पार्टी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के द्वारा गाय की कर लेकर लखनऊ में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के गंतव्य स्थान पर छोड़ने का झांसा देकर लोगों को गाड़ी में बैठा लेते थे आगे सुनसान राहों पर डरा धमका कर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते , लोगों के पास उपस्थित सारा सामान छीन कर बीच रास्ते में उतार कर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देते थे। थाना नगर कोतवाली व थाना जहांगीराबाद को पीड़ितों के द्वारा सूचना दी गई। प्रयुक्त पुलिस टीमों के द्वारा मैन्युअल इंटेलिजेंस के आधार पर प्राप्त सूचना मिलने पर रुकने का इशारा दिया गया गिरफ्तारी के दर से अभियुक्तों ने भागने की कोशिश की पुलिस के द्वारा घेराबंदी करके अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त एक टाटा नेक्शन कर बरामद कर ली गई है तथा वांछित अभियुक्त शिवम व दूसरी कार की तलाश जारी है। बरामदगी के रूप में 4स्मार्टफोन, एक सफेद धातु का ब्रेसलेट, 312 बोर के दो अवैध तमंचा , 312 बोर की दो जिंदा कारतूस, एक टाटा नेक्शन कार,1 वेगनर कार , एक वनप्लस ब्लूटूथ, 10 हजार ₹100 की नगदी ।अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
