सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। बिजनौर थाना क्षेत्र में चोरी की मोटरसाइकिलें विक्री करने आये दो शातिरों को पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार किया वहीँ शातिरों के दो साथी पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहे। शातिरों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रो में वाहन चोरी के मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने बरामदगी आधार पर शातिरों के खिलाफ कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया है वहीँ उनके फरार साथियो की तलाश में एक टीम लगाया गया है। बिजनौर प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया के मुताबिक बुधवार को थाना क्षेत्र के रजिस्ट्रार ऑफिस के सामने से दो शातिर चोरो को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद हुई है वहीँ शातिरों के दो साथी भीड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे है। बरामद मोटरसाइकिलों को शातिरों ने कृष्णा नगर और दुबग्गा क्षेत्र से चोरी किया था जिसका मुकदमा दर्ज है। पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने अपना परिचय विष्णु सिंह पुत्र स्व. बब्लू सिंह गौतम निवासी बाग नं.02 ग्राम बेहसा थाना सरोजनीनगर व फिरोज खान पुत्र इब्राहिम खान निवासी मीरानगर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर के रूप में दिया है वहीँ अपने फरार साथियो का नाम नरसिंह कुमार रावत पुत्र केदारनाथ रावत निवासी नन्दना बाड थाना बरहच जनपद देवरिया,संजय सिंह पुत्र अरूण सिंह निवासी देवा रोड श्रीराम बिहार कॉलोनी लखनऊ बताया है। बरामदगी आधार पर शातिरों के खिलाफ कार्यवाई कर उनके फरार साथियो के गिरफ्तारी के लिए एक टीम रवाना किया गया है।