Breaking News

भीषण ठण्ड से प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत

 

लखनऊ खबर दृष्टिकोण। राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। उत्तर प्रदेश में कोहरा तथा शीतलहर का प्रकोप जारी है। लखनऊ समेत कई जनपद कोल्ड डे की चपेट में है। प्रदेशवासी भीषण ठण्ड के कारण अपने घरो में दुबकने को मजबूर है। इसी बीच मौसम विज्ञान विभाग ने राहतभरी खबर दी है कि आगामी दो-तीन दिनो में भीषण ठण्डक से राहत मिलेगी। पश्चिमी विक्षोभ से बारिश होगी। बुधवार को प्रदेश में कोहरा तथा शीतलहर रहेगी वायुमण्डल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते गुरूवार से तापमान में वृद्धि होने के साथ ही धूप भी खिलेगी। आने वाले तीन चार दिनों में भीषण ठण्डक से निजात मिलेगी। इसी दौरान गुरूवार व शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है बारिश के बाद भी तापमान में कुछ वृद्धि होने के आसार रहेंगे। शीतलहर से भी मिलेगी राहत तापमान में वृद्धि होने से प्रदेश के कई जिलों में चल रही शीत लहर में कमी आयेगी जिससे प्रदेश के शीतलहर प्रभावित जिलो में राहत मिलने के साथ ही कोल्ड डे की स्थिति से भी राहत मिलने की संभावना है।

पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया था जो कि पिछले 9 वर्षो का रिकार्ड तोड दिया है 9 वर्ष पहले लखनऊ में अधिकतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था। लखनऊ आंचलिक विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक मो0 दानिश ने बताया कि भीषण ठण्डक से प्रदेश वासियों को आगामी दो-तीन दिनों मे रहत मिलने की संभावना है दो तीन दिन राहत के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी 15-16 जनवरी से तापमान में गिरावट होने से सर्दी फिर वर्तमान में स्थिति में पहुँच जायेगी। पहाड़ो पर हुई बर्फबारी व पश्चिमी हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश में इन दिनों ठण्डक में इजाफा हुआ है।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!