मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम समेसी विद्युत वितरण खंड से जुड़े उपभोक्ता आज 9 घंटे तक विद्युत आपूर्ति से वंचित रहेंगे पावर कारपोरेशन की तकनीकी टीम की ओर से 33 के.वी समेसी उपकेंद्र मे 11के.वी वी.सी.बी पैनल बदलने का काम किया जाएगा इसके चलते समेसी उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 के वी आउटगोइंग फीडर की आपूर्ति बंद रहेगी यह जानकारी अधिशासी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी ने दी है बताया कि शनिवार की सुबह समेसी उपकेंद्र पर तकनीकी टीम की ओर से फाइनल बदला जाएगा इसके चलते 9 बजे से शाम 6 बजे तक संबंधित उपकेंद्र से जुड़े लीडरों की आपूर्ति बाधित रहेगी समेसी उपखंड अधिकारी उपेंद्र पटेल ने बताया कि उप केंद्र में पैनल बदल जाने से आगामी दिनों में उपभोक्ताओं को और सुचारु आपूर्ति मिलने की उम्मीद है उपभोक्ताओं को दिक्कत न हो इसके चलते यह जानकारी दी जा रही है , संबंधित कार्य पूरा होने के बाद उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति दी जाएगी।
