आलमबाग खबर दृष्टिकोण। कृष्णा नगर कोतवाली में रहने वाले तीन खाताधारकों को साइबर जालसाजों ने अपने झांसे में ले उनके खातों से लाखो रूपये पार दिए। खाते से रूपये कटने की जानकारी होने पर पीड़ितों ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय थाने में शिकायत की है। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कृष्णानगर थाना क्षेत्र के संजय गाँधी नगर आजाद नगर राहुल मिश्रा का खाता एसबीआई बैंक शाखा में संचालित है। पीड़ित के मुताबिक अपने खाते से बैलेंस रूपये एप्प के माध्यम से तीन लाख का पर्सनल लोन का आवेदन किया था। जिसके उपरान्त पीड़ित को एप्प पर लोन सम्बंधित अनुबंध प्राप्त हुआ, जिसमे उसने एप्प के माध्यम से पैतालीस सौ रूपये का सदस्यता शुल्क ,रिवियु शुल्क के लिए नौ हजार रूपये व दस प्रतिशत जीएसटी यूपीआई द्वारा किया गया था। जिसकी शिकायत साइबर सेल में किया था इसके उपरांत उनके पास एक काल आया कॉलर ने खाताधारक के खाते मे इमेल आईडी अपडेट करवाने के लिए एनी डेस्क एप्प कहा गया । कॉलर ने अपडेट के लिए जो प्रक्रिया बताया खाताधारक वह करता गया जिसके पश्चात् बीते तीन दोनों में 20 ,21 व 22 फरवरी को उनके खाते से कुल नौ बार में दो लाख सत्रह हजार 570 रूपये यूपीआई व आईएनबी द्वारा उनके खाते से निकल गए। वहीँ जालसाजों ने बल्दीखेड़ा निवासी श्रवण कुमार के मुताबिक उनके मोबाईल फोन पर बीते 23 फरवरी को एक नंबर से काल आया कॉलर ने अपना परिचय पीएनबी क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का बताया और कहा कि आपका क्रेडिट कार्ड पास हो गया और कहा कि अपना पैन कार्ड, अधार कार्ड, क्रेडिट कार्ड की फोटो हमारे वाट्स ऐप पे भेजे जिसे खाताधारक ने वार्ता के दौरान ही भेज दिया इसके पश्चात् ही उसके खाते से दो बार में 17671 रूपये निकल गए जिसपर पीड़ित ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने पर की है। जाफर खेड़ा निवासी नीलम मिश्रा के मुताबिक उनके मोबाईल नंबर पर एक नंबर से कॉल आया कॉलर ने अपना परिचय अमित सरगोई बताया और ऍफ़ओजीएसआई संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ नंदिता पलशतका डॉ नंदिता बनकर बात की और कहा कि एक पद के लिए फॉर्म भरने होंगे जिसका शुल्क 24450 रूपये है जिसे ऑनलाइन ट्रांसफर करना होगा जिसे उन्होंने कॉलर के बताये खाते में ट्रांसफर कर दिया बाद में उन्हें जानकारी हुआ कि कॉलर फ्रॉड था और उनके साथ ठगी कर रिप्ये हड़प लिए है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत कर स्थानीय पुलिस से की है। कृष्णा नगर पुलिस ने पीड़ित खाताधारकों की शिकायत पर नम्बरो के आधार पर आईटी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
