पीडिता की दादी की शिकायत पर स्थानीय आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज,
आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आलमबाग कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने नौकरी नहीं मिलने पर एक युवती की जमकर पीटाई करने के साथ ही मिट्टी का तेल उसपर डाल जलाया है । वही पीडिता की दादी की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने मारपीट समेत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव ने बताया कि मूल रूप से जनपद कानपुर रविदास पुरम थाना गुजैनी कानपुर नगर कि रहने वाली पीडिता की दादी बिट्टन उर्फ बिट्टी (वाल्मिकी) पत्नी स्व कन्हई ने बताया कि बीते नौ दिसम्बर 22 को उनकी18 वर्षिय पोती सुनैना पुत्री स्व साजन लखनऊ पार्लर में जाब करने के लिये आई थी। आरोप है कि उस दौरान उनकी पोती का परिचय मो शहनवाज निवासी इँको गार्डेन गली नम्बर13 आलमबाग से हो गया था और वह उसे नौकरी दिलाने के बहाने अपने घर ले गया और उसे वही पर ही रुकवाया काफी दिन तक उनकी पोती वहाँ रुकी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो मो शहनवाज ने बीते 3 जनवरी को उनकी पोती सुनैना को मोबाइल चार्जिंग तार से पीटाई करने के साथ उसपर मिट्टी का डालकर आग से जला दिया । जिसे चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने पीडिता को हालत नाजुक देख इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था । वही घटना की जानकारी होने पर पीडिता को उसकी दादी ने बीते 10 जनवरी को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ स्थानीय आलमबाग कोतवाली में पहुचकर पुलिस से लिखित शिकायत की। पुलिस के मुताबिक पीडिता की दादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मारपीट व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज, कर मामले की जांच में जुटी है।
