ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव में 22 जनवरी 1979 को जन्मे अमित पाठक केमेस्ट्री से एमएससी हैं। अमित बताते हैं कि 8वीं तक की पढ़ाई उन्नाव शहर में ही ICSE बोर्ड के स्कूल से हुई। साल 1994 में कानपुर के वीरेंद्र स्वरूप इंटर कॉलेज से प्रथम श्रेणी से हाईस्कूल पास किया। 1996 में प्रथम श्रेणी में इंटर की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद DSN कॉलेज उन्नाव से 1999 में बीएससी किया।यूजीसी नेट क्वालीफाई कर वह कानपुर विश्वविद्यालय में ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के लेक्चरर नियुक्त हुए थे। वर्ष 2007 में आईपीएस चयनित होने के बाद बेहतर पुलिसिंग की बदौलत अमित पाठक हमेशा सुर्खियों में रहे।