सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर बाग, तपोवन नगर निवासी संजीव गुप्ता ने मोहल्ले में ही रहने वाले गुंजन गुप्ता और राजन व उनके दो अन्य साथियो के खिलाफ लोहे की रॉड से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है | पीड़ित संजीव के मुताबिक वह मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे अपने घर से निकल कर अपनी गाड़ी के पास जा रहा था। तभी अमौसी मेट्रो स्टेशन के पास गुंजन और राजन अपने दो अन्य साथियों के साथ लोहे की रॉड लेकर पहुंचे और उसे बेवजह गालियां देने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर गुंजन गुप्ता ने लोहे की रॉड से पीड़ित के ऊपर हमला कर दिया। जिससे संजीव गुप्ता के सिर, हाथ, कान और आंख के पास गंभीर चोटें लगने से वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह उसे बचाया। आरोप है कि घटना अंजाम देने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।