सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण ।बंथरा थाना क्षेत्र में चोरों ने मंगलवार रात एक मेडिकल स्टोर और एक जन सेवा केंद्र का शटर तोड़कर लाखों रुपए का सामान और हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। सुबह दुकान खोलने पहुंचे दुकानदारों ने चोरी की जानकारी होने पर पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोरों का पता लगा रही है।
बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफ नगर निवासी राजेंद्र कुमार की गांव में ही बनी – मोहान रोड पर जन सेवा केंद्र दुकान है। मंगलवार रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर रखा कंप्यूटर सिस्टम, एक कीमती मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये की नगदी पार कर दी। गांव के ही आदित्य कुमार शुक्ला की शुक्ला मेडिकल स्टोर नाम से दवाओं की दुकान हैI आदित्य के मुताबिक वह रोज की तरह मंगलवार शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए। बुधवार सुबह पड़ोसियों की नजर मेडिकल स्टोर के टूटे शटर पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना आदित्य को दी। सूचना पाकर पहुंचे आदित्य ने मेडिकल स्टोर में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए।
