खबर दृष्टिकोण लखनऊ | लखनऊ जीआरपी पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस पैरोकार द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत दर्ज मुकदमो में न्यायालय के समक्ष जोरदार प्रभावी पैरवी एवं गवाहों के बयान कारण मात्र दो माह में 34 मुकदमो में 67 अभियुक्तों को दोषसिद्ध करते हुए सजा एवं अर्थदंड दिलाया गया | पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि अभियोजन अधिकारी, पैरवी सेल व थाना जीआरपी चारबाग द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत चिन्हित अभियोगों की प्रभावी पैरवी न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को न्यायालय में समय से प्रस्तुत कराकर गवाही करवायी गयी, जिसके परिणाम स्वरुप न्यायालय में जीआरपी अनुभाग लखनऊ के चिन्हित 34 मुकदमों में दोषसिद्ध करते हुऐ अभियुक्तों को कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
इन मुकदमो में दोषसिद्ध आरोपियों को मिली सजा
अपराध संख्या – 0501/2011 चारबाग , 06/2023 चारबाग , 130/2023 चारबाग , 207/22 चारबाग ,282/22 चारबाग , 297/22 चारबाग , 298/22 चारबाग , 32/23 चारबाग , 373/22 चारबाग , 38/16 चारबाग , 395/22 चारबाग , 450/03 चारबाग , 458/22 चारबाग , 502/11 चारबाग , 682/03 चारबाग , 85/23 चारबाग , 95/23 चारबाग , 375/22 चारबाग , 20/23 चारबाग , 513/15 चारबाग , 400/22 चारबाग , 295/18 चारबाग , 186/22 चारबाग , 461/23 चारबाग , 227/20 चारबाग , 734/19 चारबाग , 128/21 चारबाग , 43/17 चारबाग , 494/22 चारबाग , 228/20 चारबाग , 113/21 चारबाग , 235/23 चारबाग , 136/22 चारबाग , 503/11 चारबाग लखनऊ में दर्ज अपराध संख्या में न्यायालय द्वारा अभियुक्तों दोषसिद्ध करते हुए सजा सुनाई गई |
