सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण। सरोजनीनगर के बेहसा निवासी दलित मोनी ने पड़ोस में ही रहने वाले विवेक मौर्य और ईश्वर चंद्र मौर्य पर पिता को मारने पीटने के साथ ही असलहा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है । पीड़ित के मुताबिक जमीन विवाद को लेकर बीते दिनों विवेक मौर्य और ईश्वर चंद्र मौर्य ने उसके पिता को मारा पीटा और असलहा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। मोनी का आरोप है कि इससे पहले विवेक मौर्य और विशाल मौर्य ने वर्ष 2012 में उसके पिता को बहला-फुसलाकर उनकी जमीन अपने नाम करा ली। इसके पैसे भी अभी तक नहीं दिए। आरोप है कि विवेक मौर्य ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए असलहे के बल पर जान से मारने की धमकी दी। जिससे उसके पिता काफी दहशत में हैं। वहीँ बंथरा के गुलाब खेड़ा निवासी विकास यादव ने गांव में ही रहने वाले बाबूलाल के बेटों पर लाठी डंडा से मारने पीटने का आरोप लगाया है। विकास का कहना है कि 3 दिन पहले बाबूलाल के बेटों ने बेवजह उसके साथ गाली गलौज करने के साथ ही लाठी-डंडों से मारा पीटा। जिससे उसके सिर और मुंह में काफी चोट आई। आरोप है कि बाद में जान से मारने की धमकी देकर आरोपी चले गए। पुलिस दोनों मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
