आलमबाग खबर दृष्टिकोण। बाराबिरवा स्थित अपोलो अस्पताल में अपने पति का इलाज कराने पहुंची महिला का कार अस्पताल के बाहर चोरो ने पार कर दिया। अपनी जगह से कार गायब देख पीड़िता ने आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। कृष्णा नगर क्षेत्र के 1328 ओशोनगर में रहने वाली पीडिता स्मृति श्रीवास्तव पत्नी मोहित श्रीवास्तव ने बताया कि वह बीते 15 फरवरी की सुबह अपने पति के साथ कानपुर रोड स्थित अपोलो अस्पताल परामर्श के लिए अपनी कार संख्या यूपी32 एल पी 3735 से गई थी उस दौरान भूलवश कार की चाभी गाडी में छूट गई याद आने पर वह गाड़ी से चाभी लेने पहुची लेकिन तब तक बेखौफ चोर कार चोरी कर फरार हो गए । जिसकी शिकायत पीडिता ने आशियाना थाने में पहुचकर की है । पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
