आलमबाग खबर दृष्टिकोण। आलमबाग कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने अपने पति सास ससुर व देवर पर दहेज़ के प्रताड़ित करने एवं मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगा लिखित शिकायत की है। पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित दि्तीए 29 सी मुनवर बारा रेलवे कालोनी आनन्द नगर में रहने वाली विवाहिता रीना यादव पत्नी अभिषेक यादव के मुताबिक उसका विवाह बीते 17 फरवरी 2016 को अभिषेक यादव के साथ हुआ था और उसकी एक पुत्री भी है।विवाहिता का आरोप है कि उसकी शादी के बाद से ही उसके पति अभिषेक
यादव, देवर विजय यादव, ससुर सुरेन्द्र कुमार यादव सास ऊषा देवी उसे दहेज के लिए लड़ाई झगड़ा करने के साथ प्रताड़ित करने के साथ मानसिक और शारीरिक तौर से परेशान करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे और घर से निकालने के लिये मुझे धमकी देते है । पीडिता का कहना है कि उसके ससुरालियों ने उसके पति से तलाक कराने की बात कहते हुए उसके पति की शादी अन्य जगह कराना चाहते हैं और बेटी को बोलते है कोर्ट से ले लेने के साथ उसके माइके वालों पर झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। बीते 14 फरवरी को सास ससुर देवर पति ने जान से मारने की कोशिश करते हुए मार पीट किया था। घटना की जानकारी पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ पति सास ससुर देवर के खिलाफ प्रताड़ित करने के साथ दी जान से मारने की धमकी देने की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की है। वही पीडिता का कहना है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपनी बेटी संग आत्मदाह कर लेगी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मारपीट,घरेलु हिंसा,धमकी समेत दहेज़ अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …