हर व्यक्ति की जबान पर है बस स्टैंड पर ब्लॉक कार्यालय के सामने से मोहनलागंज मोड़ तक की स्थिति
संवाददाता गंगा चरण
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ।गोसाईगंज मे बस स्टैंड तिराहे की टूटी सड़क अब हर व्यक्ति की जबान पर है। अखबारों में छपे समाचारों पर लोगो की ओर से तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।अधिकांश लोगो का मानना है कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जहां सड़कों को गढ़्ढा मुक्त करने के दावे किए जा रहे हैं वही पर राजधानी लखनऊ से मात्र 15 किलोमीटर दूर स्थित गोसाईंगज मे ब्लॉक कार्यालय के सामने से होकर मोहनलालगंज जाने वाली सा जहां पर बिकास खण्ड कार्यालय के सामने सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसी गड्ढा मुक्त रास्ते से स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग आने जाने के लिए मजबूर हो गए हैं।अक्सर लोग इसी लिए चोटहिल भी हो जाते है।इसी स्थान पर वाहन भी फस जाते है तब लम्बा जाम भी लगता है। ऐसा क्यों होता है इस बात बात पर पी डबल्यू डी विभाग के जिम्मेदारों की ओर से विचार ही नहीं किया गया।इस स्थान पर सड़क के गड्ढों को भरा जरूर गया था लेकिन बहुत ही कम समय मे ही वही पुरानी स्थिति बन गई।यहां सड़क की यह स्थिति बार बार हो जाने का कारण जल निकासी की व्यवस्था नही होना है। इसके लिए पहले नाला बना था लेकिन वह अतिक्रमण का शिकार हो गया।इसके लिए अधिकारियों की लापरवाही मानी जा रही है।लोगो का मानना है जब तक सड़क पर भर जाने वाले पानी को निकासी का प्रबध नही होगा तब तक सडक कभी भी चलने लायक नही बन पाएगी।इस स्थान पर शासन प्रशासन और विभाग की नजरे इनायत कब होगी लोग इसी का इंतजार कर रहे हैं।