लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई थाना क्षेत्र क तेलीबाग के सुभानी खेड़ा,विकास लेन में वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए परिवार के घर का ताला तोड़कर बेखौफ बदमाशों ने लाखों रुपए की नकदी और लाखों रुपए के जेवर चुरा ले गए।सुबह घर वापस लौटे परिवार ने पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज में सुराग तलाश रही है।
तेलीबाग के सुभानी खेड़ा विकास लेन में श्याम कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वह,
गुरुवार शाम एक वैवाहिक समारोह में सपरिवार शामिल होने गए थे।रात में किसी समय चोरों ने ताला तोड़कर पूरा घर खंगाल डाला,और लाकर तोड़कर उसमें रखी नकदी,
और करीब 12 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिया। शुक्रवार सुबह जब घर आये तो घर का ताला टूटा मिला,पड़ोसियों को भनक तक नहीं लगी।
श्याम कुमार का कहना था कि पत्नी और विवाहित बेटियों के जेवरात भी घर में रखे हुए थे।
अब पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।