मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में एवं नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए0 के0 शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) को सफलतापूर्वक लागू कर एक नया कीर्तिमान रचा है। आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित पीएमएवाई-यू अवार्ड 2021 : 150 डे चैलेंज में उत्तर प्रदेश ने ‘बेस्ट परफार्मिंग स्टेट’ काटेगरी में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंत्रालय की ओर से उत्तर प्रदेश को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट की कैटेगरी में यह पुरस्कार दिया गया।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बुधवार को राजकोट गुजरात में आयोजित इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव में प्रदेश को यह पुरस्कार दिया। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
बात दें, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से पीएमएवाई-यू अवार्ड 2021 : 150 डे चैलेंज की शुरुआत की गई थी। इस चैलेंज के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (अर्बन) को प्रभावी ढंग से लागू करने वाले नगर निकायों को सम्मानित किया जाना था।
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से 17 से 19 अक्टूबर 2022 के बीच गुजरात के राजकोट में इंडियन अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के साथ कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ अन्य राज्यों के बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान उत्तर प्रदेश को बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट की कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त हुआ है।
इसके अतिरिक्त नगर निगम आगरा, नगर पालिका परिषद भदोही और नगर पंचायत किरावली को बेस्ट सीएलटीसी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है।
