Breaking News

महिला से दिनदहाड़े टप्पेबाजी, कान के टाप्स लेकर फरार।

पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के न्यू डिफेंस कालोनी के पास की घटना।

लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के न्यू डिफेंस कालोनी,पेट्रोल पंप के पीछे वाली गली में पैदल जा रही महिला से शुक्रवार दोपहर बाद करीब ढाई बजे, टप्पेबाजों ने चोरी होने का डर दिखाकर, बातों में उलझाकर कर कान में पहने टाप्स उतरवा लिए और कागज में लपेट कर पकड़ा दिया।महिला ने देखा तो उसमें ईंट के टुकड़े रखे मिले।पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में तहरीर दी है।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिध्देश्वरी देवी, पत्नी राम गुलाम

उतरटिया, थाना पी जी आई लखनऊ में रहती हैं।शुक्रवार दोपहर करीब ढाई बजे पैदल ही घर आ रही थी। रास्ते में न्यू डिफेंस कालोनी पेट्रोल पम्प के पीछे वाली गली में दो लड़के मिले। लड़को ने कहा माता जी आप अपने कान का टप उतार कर दे दीजिए।अकेले हो चोरी हो सकती है,उनकी बातों में आकर अपने हाथों से उतार कर दें दिया। फिर उसने कागज का पुडिया दिया और कहा कि माता जी सीधे चली जाओ। जब पुडिया को खोलकर देखा तो ईंट के टुकड़े रखे हुए थे। जब पीछे मुङ कर देखा तो आरोपी युवक गायब थे।

About Author@kd

Check Also

विद्या निकेतन के छात्रों ने ‘गोला खेल महोत्सव’ में लहराया परचम

  *खबर दृष्टिकोण पंकज शुक्ला*   *गोला गोकर्णनाथ खीरी।* 15 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘गोला खेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!