Breaking News

मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत 370 ग्राम पंचायतों को किया गया पुरस्कृत |

 

21जून ,को सभी अमृत सरोवरों पर योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन करने का संकल्प ले प्रधान व सचिव।

ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ ।

 

लखनऊ इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान मे शुक्रवार को आयोजित मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत 370 उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों को पुरस्कार वितरण, मातृभूमि योजना का शुभारम्भ एवं राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत 3,145 ग्राम पंचायतों सचिवों को लैपटॉप वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रधानों व ग्राम पंचायत सचिवों का आह्वान किया कि वह अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवरो पर योग कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लेकर जाएं।कहा कि जिस तरह 15 अगस्त व 26 जनवरी को अमृत सरोवरो पर स्वतन्त्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के आकर्षक व प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किये गये , उसी प्रकार से योग दिवस कार्यक्रम का भव्य व आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जांय।उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से गांव और गरीबों का कायाकल्प हो रहा है ।उन्होंने कहा हमें हर गांवसभा को आदर्श ग्राम सभा बनाना है और हर गांव को स्मार्ट विलेज बनाना है और इस दिशा में सरकार तेजी से आगे की ओर बढ़ रही है जनता,जनप्रतिनिधि और सरकार मिलकर इस लक्ष्य को हम हर हाल में हासिल करेंगे । कहा कि हर घर नल से जल योजना को विश्व की सबसे बड़ी क्रांतिकारी योजना बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा इसके निरंतर संचालन की ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता की आवश्यकता होगी । उन्होंने कहा जो लोग कभी सोचते नहीं थे कि उन्हें पक्का मकान भी मिलेगा ,उन्हें पक्का मकान मिला, पक्के मकान के साथ-साथ इज्जतघर, उज्ज्वला योजना ,सौभाग्य योजना आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ मिल रहा है गांव और गरीबों का हितों को सर्वोपर रखते हुए सरकार कार्य कर रही है ।गरीब कल्याण की योजनाएं गरीबों तक हर हाल में पहुंचे, यही हमारा लक्ष्य है और यही ध्येय भी है। गांव का विकास हमारी प्राथमिकता है

About Author@kd

Check Also

भारतीय किसान संगठन ने आज जिला अधिकारी महोदया जी को एक ज्ञापन सौंपा

    खबर दृष्टिकोण हापुड़ से जिला संवादाता मोनिश खान   उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!