लखनऊ खबर दृष्टिकोण |राजभवन प्रांगण में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 17 फरवरी से 20 फरवरी तक किया जा रहा है । इस वर्ष की 54वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रदेश की मा0 राज्यपाल जी एवं मुख्यमंत्री द्वारा 17 फरवरी को सुबह 11ः00 बजे किया गया जायेगा । प्रदर्शनी 17 फरवरी को शुभारंभ के पश्चात् आम जन मानस के लिए खोल दिया जायेगा |निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण डॉ0 आर0के0 तोमर ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में कुल 48 क्लास एवं 628 वर्ग में प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रदर्शनी को शिड्यूल के अनुसार दो भागों में विभक्त है। भाग-1 को 13 क्लास एवं 139 वर्ग में विभाजित किया गया है, इसके अन्तर्गत शाकभाजी, फल, मशरूम, फल संरक्षण, शहद एवं पान के पत्तों आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। भाग-2 को 35 क्लास एवं 489 वर्ग में विभाजित किया गया है, इसके अन्तर्गत सदाबहार पत्ती फूल. शोभाकार, औषधीय पौधे अन्य मौसमी फूलों के गमलों, गमलों में लगी शाकभाजी, गमलों के कलात्मक समूह की प्रतियोगिता, पॉलीहाउस में उत्पादित विभिन्न प्रजातियों के पुष्प, गुलाब तथा डहेलिया आदि के कटे पुष्पों की प्रतियोगिता, औषधीय सकुलेन्ट्स, बोनसाई पौधों की प्रतियोगिता, व्यक्तिगत तथा राजकीय आवासों, राजकीय कार्यालय, शिक्षा संस्थाओं, पब्लिक पार्क तथा प्राचीन व ऐतिहासिक उद्यानों तथा फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रादेशिक फल. शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में सायं तक कुल 2181 प्रतिभागियों द्वारा 16740 प्रदर्शों की एन्ट्री लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों द्वारा की गयी है।
प्रदर्शनी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए, द्वितीय विजेता को 31 हजार रुपये और तृतीय विजेता को 11 हजार रुपए की धनराशि पुरस्कार के रुप में दी जाएगी। अन्य सभी वर्गों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्श पुरस्कार की 11 हजार रुपये की धनराशि निर्धारित की गई है। गमलों के कलात्मक समूहों का प्रदर्शन और फोटोग्राफी प्रतियोगिता विशेष आकर्षण के केंद्र होंगे
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …