संवाददाता धीरज द्रिवेदी
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ:तालकटोरा थाने के मालखाने में रविवार दोपहर शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से कमरे में रखा काफी समान जल कर राख हो गया। कमरे से आग की लपटें निकलती देख थाने पर हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मी सबमर्सिबल से आग बुझाने में जुट गए और और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आलमबाग फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गईं। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र दुबे ने बताया आग शार्ट सर्किट होने से लगी थी। जिससे मालखाने में रखा समान और दस्तावेज जल गए हैं।