मौके पर चोरी का1 पर्स व 1640 रू नगद, आधार कार्ड व यू0ए0ई0 रेजिडेन्ट आई कार्ड बरामद किया गया है
लखनऊ चारबाग जीआरपी ने प्लेटफार्म सं. 8/9 पर बाराबंकी साइड अन्तिम छोर बहद् थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से शातिर चोर को किया गिरफतार ।
मौके पर चोरी का1 पर्स व 1640 रू नगद, आधार कार्ड व यू0ए0ई0 रेजिडेन्ट आई कार्ड बरामद किया गया है
जीआरपी चारबाग प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि जीआरपी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
शाकिर अली 30 पुत्र जुम्मन अली निवासी ग्राम तिलकपुर थाना नवीन मार्डन थाना जनपद श्रावस्ती। पूछताछ में शातिर ने बताया कि उपरोक्त सामान मैने हाल प्रथम के पूछताछ कार्यालय के पास लेटे एक व्यक्ति से चोरी किया था। शातिर पर पूर्व में दो मुकदमे भी दर्ज हैं ।
1.मु0अ0सं0 038/22 धारा 379/411 भादवि
2.मु0अ0सं0 776/19 धारा 411/414 भादवि फिलहाल शातिर चोर को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है।
