मोहनलालगंज लखनऊ
मोहनलालगंज के क्षेत्र के अंतर्गत स्टेट गोपाल खेड़ा स्थित शिव पंचायत मंदिर में सिंह परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गुरुवार से निरंतर किया जा रहा है जो निरंतर 10 मार्च तक किया जाएगा 10 मार्च को ही सरस्वती पूजन हवन यज्ञ पूर्ण आहुति के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया जाएगा इसी कड़ी में आज तीसरे दिन कथा आरंभ होने से पूर्व मुख्य यजमान शिव कुमार सिंह ने स पत्नी व्यास पीठ की पूजा अर्चना की कथावाचक त्रिपुरारी शंकर शुक्ल ने भगवत प्रेमियों को तीसरे दिन की कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान विष्णु के जय-विजय नाम के दो द्वारपाल थे, जो सदैव वैकुंठ के द्वार पर खड़े रहकर श्रीहरि की सेवा करते थे। एक बार सनकादि मुनि भगवान विष्णु के दर्शन करने वैकुंठ आए। जब सनकादि मुनि द्वार से होकर जाने लगे तो जय-विजय ने हंसी उड़ाते हुए उन्हें बेंत अड़ाकर रोक लिया। इस बात से क्रोधित होकर सनकादि मुनि ने जय-विजय को तीन जन्मों तक राक्षस योनी में जन्म लेने का श्राप दे दिया।श्राप के भय से मुनिवर् से प्रार्थना करते हैं कि -अगर नाथ देखोगे अवगुण हमारे, तो कैसे लगेंगे हम भव से किनारे। “क्षमा मांगने पर सनकादि मुनि ने कहा कि अगर दिल किसी का दुखाया ना होता, तो विधाता ने तुम को सताया ना होता।”
तीनों ही जन्म में तुम्हारा अंत स्वयं भगवान श्रीहरि करेंगे। इस प्रकार तीन जन्मों के बाद तुम्हें मोक्ष की प्राप्ति होगी।
शिव सती विवाह का प्रसंग सुनाते हुए जैसे ही व्यास ने “मां अन्नपूर्णा भैरव बाबा जहां न कोई बाकी। बम बम बोल रहा है काशी।। ” भजन शुरू किया पूरा कथा पंडाल हर हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। कथावाचक त्रिपुरारी शंकर शुक्ला ने रविवार को श्री राम चरित्र का वर्णन किया श्री कृष्ण जन्म उत्सव गंगाअवतरण “अंबरीश चरित्र का वर्णन सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए इस शुभ अवसर पर सरोज कुमार सिंह मनोज सिंह सुरेश सिंह ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह मुन्ना सिंह सुजीत सिंह गुड्डू पत्रकार एकता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सिंह भंडारी सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे |