Breaking News

महिला ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न, दुष्कर्म सहित लगाए कई आरोप , मुकदमा दर्ज

 

 

ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता विकास सिंह

 

लखनऊ। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र स्थित वृन्दावन योजना सेक्टर 4में रहने वाली विवाहिता ने अपने पति ससुर ,सास पर दहेज मांगने, उत्पीड़न,ससुर पर छेड़छाड़ अश्लील बातें करने और दुष्कर्म के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पीजीआई कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

महिमा चौरसिया पुत्री हरिहर चौरसिया मकान नंबर 4बी/1753 वृन्दावन योजना कालिन्दी पार्क थाना-पी.जी.आई. लखनऊ में रहती हैं। महिमा का विवाह बीते 05 फरवरी 2022 को प्रतीक प्रभात पुत्र हिमांशु मुंशी, निवासी प्लाट नं. 175, प्रथम तल शक्ति खण्ड-2. इन्दिरापुरम् गाजियाबाद के साथ हुआ था। 

जिसमें प्रार्थिनी के माता-पिता द्वारा लगभग 45 (पैतालिस) लाख रुपए खर्च किया गया था, शादी के बाद प्रार्थिनी के ससुराल वाले प्रतीक प्रभात पति पूनम प्रभा सास व हिमांशु मुंशी ससुर प्रार्थिनी द्वारा लाये गये दान उपहार से संतुष्ट नहीं थे, पच्चीस लाख रुपए की मांग करने लगे थे।

महिमा का आरोप है कि उसके ससुर अक्सर शरीर को अनैतिक रूप से छूने लगते थे, तथा अश्लील बाते बोलते थे, तथा अकेले कमरे में रहने के दौरान कमरे में आ जाते थे तथा अश्लील बातें करते थे।

 महिमा ने आरोप लगाया कि उसके सास ससुर ने गाजियाबाद में रहने के दौरान कई बार प्रार्थिनी को दहेज के लिये मारापीटा तथा प्रार्थिनी के समस्त जेवर अपने पास रख लिये, और कहा कि जरूरत पड़ने पर दे देंगे। पति ने बंगलौर में साथ रहने के दौरान भी कई बार दहेज के लिये मारापीटा तथा रूपया पच्चीस लाख दहेज में लाने का दबाव बनाते हुये बीते 08फरवरी 2024 को बहुत बुरी तरीके से मारा जिससे प्रार्थिनी के मुंह हाथ में बहुत चोट लग गयी और खून निकलने लगा। मौका पाकर प्रार्थिनी ने 112 नम्बर डायल करके पुलिस बुलायी थी तथा इलाज कराया था एवं दिनांक 10.02.2024 को एक रिपोर्ट दर्ज कराई , पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उसके पति कुछ दिन ठीक रहे फिर दिनांक 03.08.2024 को बंगलौर से लखनऊ आने से पहले दिनांक 01.08.2024 को प्रार्थिनी के पति प्रार्थिनी पर 25 लाख मायके से लाने का दबाव बनाने लगे तथा मां बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुये मारापीटा तथा जान से मारने की धमकी दी फिर 31.08.2024 को जबरदस्ती घर से निकालकर लखनऊ भेज दिया तब से प्रार्थिनी अपने मायके लखनऊ रह रही है।

 अब पति सास-ससुर बिना 25 लाख रुपया लिये साथ रखने से इन्कार कर रहे हैं। 

इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!