नगर निगम के डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार पीजीआई नर्स घायल
100 मीटर दूर तक युवती को घसीटता रहा डंपर
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग के वीआइपी रोड पर रविवार रात नगर निगम के डंपर ने स्कूटी से घर जा रही पीजीआई में कार्यरत नर्स को ज़ोरदार टक्कर मार दी और स्कूटी समेत युवती को 100 मीटर तक घसीटता चला गया। राहगीरों ने रोका तब डंपर चालक ने डंपर रोका। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल युवती को राहगीरों की मदद से पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुँचाया जहां उसकी हालत काफ़ी गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ मूलरूप से सीतापुर की रहने वाली युवती हिमांशी वर्मा पुत्री व्रंद राम वर्मा संजय गांधी पीजीआई में स्टॉफ नर्स के पद पर कार्यरत है और अपनी सहकर्मी के साथ पीजीआई के वृंदावन कॉलोनी में ही किराए के मकान में रहती है। रविवार शाम वह स्कूटी से शॉपिंग करने फ़ीनिक्स माल आई थी। रात में आलमबाग वीआइपी रोड से घर वापस जा रही थी। जैसे ही गीतापल्ली चौराहा क्रॉस किया तभी गीतापल्ली की तरफ़ से वीआइपी रोड से होते हुए बंगलाबाज़ार की तरफ़ जा रहे नगर निगम के कूड़ा ढोने वाले डंपर ने स्कूटी में ज़ोरदार टक्कर मार दी और भागने के चक्कर में उसे काफ़ी दूर तक घसीटता चला गया। जब राहगीरों ने देखा तो डंपर के आगे गाड़ियाँ लगाकर उसे रोक लिया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने राहगीरों के साथ मिलकर आनन फ़ानन में युवती को पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुँचाया। पुलिस के मुताबिक़ युवती के पैर फ़्रैक्चर हो गए हैं और सिर के साथ साथ शरीर में भी काफ़ी गंभीर चोटें आई हैं। फ़िलहाल डंपर को ज़ब्त कर लिया गया है और चालक दिनेश पाल को गिरफ़्तार कर लिया गया जो मिर्ज़ापुर का रहने वाला है।



