आलमबाग खबर दृष्टिकोण | सेना से सेवानिवृत्त कर्मचारी ने कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर पिता पुत्र पर आरोप लगाया है कि जमीन के नाम पर लाखो रुपये लेने के बाद रजिस्ट्री के बावजूद भूमि पर कब्जा नहीं दिया और पैसे वापस मांगने पर धमकी दे रहे | पीड़ित जवान ने मामले की शिकायत पुलिस के ऊंच अधिकारियो से की पुलिस ने जाँच के बाद पिता पुत्रो पर अमानत में ख्यानत व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है |
मूलरूप से थाना मईल सलेमपुर जनपद देवरिया के रहने वाले ओम प्रकाश सिंह वर्तमान में रायबरेली रोड सैनिक विहार में रहते है और सेना से सुबेदार पद से सेवानिवृत है | उन्होंने वर्ष 2011अक्टूबर माह में अपने एक परिचित के द्वारा अलीनगर सुनहरा में अतीक व जुवैद पुत्रगण नन्हू
निवासी अलीनगर सुनहरा थाना कृष्णा नगर से अपनी पत्नी लीलावती देवी के नाम से 1400 वर्ग फिट भूमि साढ़े चार लाख रुपये में रजिस्ट्री कराया था | वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त होने के बाद उक्त लोगो से खरीदी गई जमीन पर कब्जा देने की बात कही लेकिन उन्होंने उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर कब्जा नहीं दिया और उलट ही उन्हें धमकी देते हुए भगा दिया । जिसके चलते उनहोंने स्थानीय थाने समेत पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत करी है । शिकायत के बावजूद वह थाने के लगातार वर्षो तक चक्कर काटते रहे लेकिन कोई कार्यवाई नहीं किया गया पुलिस के रवैये से झुब्ध होकर पीड़ित ने ज्वाइंट कमिश्नर से मदद की गुहार लगाई है वहीं ज्वाइंट कमिश्नर ने एसीपी कृष्णा को जाँच कर कार्यवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद स्थानीय पुलिस आरोपित पिता पुत्रो के खिलाफ अमानत में ख्यानत व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है