रोहितसोनी जिलासंवाददाता जालौन उरई
कोंच(जालौन)। एसडीएम रामकुमार व सीओ शाहिदा नसरीन ने सोमवार को नगर में संचालित पेट्रोल, डीजल पंप चैक करते हुए पंप संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम व सीओ ने पेट्रोल, डीजल पंप चैक करते हुए उपलब्ध पेट्रो पदार्थों का स्टॉक रजिस्टर से मिलान कर डायरी चैक की। कुछ पम्पों पर डायरी उपलब्ध नहीं पाई गयी। अधिकारी द्वय ने फ्यूल मशीन चेक करते हुए मशीन में पेट्रो पदार्थ की अंकित होने वाली मात्रा व उस मात्रा का अंकित निर्धारित मूल्य देखते हुए ग्राहक को दी जाने वाली पर्ची भी चैक की। एसडीएम व सीओ ने पंप संचालकों को निर्देश दिये कि घटतौली व मिलावट की शिकायत नहीं आनी चाहिये और प्रत्येक ग्राहक को बिक्री रसीद दी जाये। सीसीटीवी कैमरों को लेकर अधिकारी द्वय ने कहा कि कैमरे हर समय चालू रहने चाहिये।
फोटो परिचय—
पेट्रोल पंप का निरीक्षण करते एसडीएम व सीओ।