खबर दृष्टिकोण: अनुराग मिश्रा
गोला गोकर्णनाथ खीरी।
विकास कार्यों की प्रगति व नई योजनाओं की समीक्षा करने आयीं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने सघन वृक्षारोपण मियां बाकी का आकस्मिक निरीक्षण करने ग्रामपंचायत खेतौसा पहुंची। जहां निरीक्षण में संतुष्ट दिखी, ग्राम प्रधान वह अधिकारियों की सराहना की।एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत ग्राम पंचायत खेतौसा में एक पेंड भी रोपण किया।खेतौसा ग्राम पंचायत के मजरा भगोनापुर में ग्राम पंचायत द्वारा 13 हजार पौधों को सघन रोपण पद्धति से वृक्षारोपण कराया गया।
बताते चले 22 जुलाई 2023 को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत खेतौसा मे मियां बाकी पद्धति से सघन वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया था। जिसका निरीक्षण करते हुए प्रशंसा के साथ में एक पेड़ मां के नाम लगाया साथ में सीडीओ अभिषेक कुमार डीएफओ डीसी मनरेगा सुशांत सिंह एसडीएम सदर अवनीश कुमार सिंह ग्राम प्रधान जसवंत वर्मा तकनीकी सहायक उमेश चंद पांडे व दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
