वाराणसी। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में हुई। इसमें डीएम एस राजलिंगम ने शहर में चल रहे विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। फुलवरिया फोर लेन, बाबतपुर-मंगारी व कज्जाकपुरा ओवरब्रिज के निर्माण की रफ्तार काफी धीमी होने पर नाराजगी जताई। इसके लिए अफसरों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। लापरवाही पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी।उन्होंने कहा कि सेवापुरी ब्लाक की तर्ज पर आराजी लाइन व काशी विद्यापीठ ब्लाकों को विकसित किए जाने का प्रयास चल रहा है। अधिकारी विभागीय कार्यों को समय से पूरा करें। इसमें यदि कोई समस्या आए तो मुझे बताएं। दोनों ब्लाकों का बेस लाइन सर्वे और थर्ड पार्टी प्राविजन का समावेश करते हुए सभी सम्बन्धित विभाग सौ प्रतिशत संतृप्तीकरण हेतु केपीआई पर कार्य शुरू कर दें। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड और निर्माण खंड की ओर से सड़कों के निर्माण के वार्षिक लक्ष्य में 44 प्रतिशत की प्रगति पर डीएम नाराज दिखे। साथ ही जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। 18 सड़कों का निर्म
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …