वाराणसी। मैदागिन स्थित हरिश्चन्द्र पीजी कालेज में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में गुरूवार को छात्रनेताओं ने कालेज का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के हंगामे को देखते हुए फोर्स बुला ली गई। बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने पर किसी तरह छात्र शांत हुए।गौरतलब है कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्रसंघ चुनाव कराने के आंदोलन के बाद अब हरिश्चंद्र में भी इस मांग ने जोर पकड़ लिया है। पिछले चार दिनों से छात्रनेता छात्रसंघ चुनाव कराने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरूवार को छात्रनेताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हर्षिता गुप्ता का कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को बनाए रखने के लिए छात्रसंघ चुनाव जरूरी है। हर साल चुनाव होता है लेकिन इस बार प्रशासन की मंशा ठीक नही लगती। वह छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों की हत्या करने पर अमादा है।सौरभ यादव ने कहाकि प्रशासन फोर्स अनुपलब्ध होने की बात कहकर चुनाव को टाल रहा है। धरना-प्रदर्शन के दौरान जितनी फोर्स बुलाई जा रही है उतने में तो
Check Also
मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …