गुडम्बा पुलिस व क्राइम टीम के संयुक्त कार्यवाई में लुटेरा गिरफ्तार , नगदी ,देशी तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। गुडम्बा थाना क्षेत्र में बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक हेल्थ केयर क्लिनिक में घुसे दो बदमाशों ने तमंचे से हमला कर नगदी व मोबाईल फोन लूट कर फरार हो गए थे इस घटना से हड़कंप मच गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित संचालक की शिकायत पर लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों के धड़ पकड़ के लिए स्थानीय थाने की टीम समेत डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम लगाया गया था वहीँ संयुक्त कार्यवाई में पुलिस टीम ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र एक शातिर को देशी तमंचा,दो जिन्दा कारतूस संग नगदी बरामद कर घंटा का अनावरण किया है जबकि बदमाश का दूसरा साथी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है।
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने अपने कार्यालय पर लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्त में आया शातिर ने अपने साथी संग मिलकर गुडम्बा थाना क्षेत्र के फूलबाग कालोनी कुर्सी रोड संचालित हेल्थ केयर क्लीनिक में घुसकर बीते 12 नवम्बर को संचालक के सर पर तमंचे से प्रहार कर दुकान में रखा ग्यारह हजार रूपये नगद व मोबाईल फोन लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित संचालक की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना समेत क्राइम टीम व सर्विलांस टीम लगाया गया था। वहीँ संयुक्त कार्यवाई में पुलिस टीम ने सफलता हासिल करते हुए मुखबिर खाश की सूचना पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मौर्या भटटा तिराहे के पूर्व खाली स्थान पर ग्रे रंग अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध को पुलिस बल द्वारा दोनो व्यक्तियों को रूकने के संकेत दिये गये । कि वह गाड़ी पीछे मोड़कर भागने लगे कि अचानक गाड़ी फिसलकर गिर गयी दोनो व्यक्ति वाहन छोड़कर भागने लगे तभी उनमे से एक व्यक्ति को पुलिस बल द्वारा घेर घार कर पकड़ लिया गया तथा दुसरा व्यक्ति मौके से भाग गया।पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम नवाब अंसारी पुत्र सलीम अंसारी हालपता ललिता पार्क,रमेश पार्क थाना सकरपुर दिल्ली मूल पता रामपुर रूकवा थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर के रूप में बताया। जबकि उसका दूसरा साथी पैदल ही भागने में सफल रहा। पुलिस के गिरफ्त में आये शातिर के पास से पुलिस को एक मोबाइल सैमसंग व 2500 रूपये नकद ,अवैध एक देशी तमंचा 12 बोर व 02 कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल ग्रे रगं की बरामद हुआ है। मोटरसाइकिल को सीज करते हुए शातिर के खिलाफ दर्ज मुकदमे में आर्म्स एक्ट धारा की बढ़ोत्तरी कर जेल भेज दिया गया है। वहीँ दूसरे साथी के गिरफ्तारी के लिए टीम लगाया गया है।